तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत- दो की हालत गंभीर

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत- दो की हालत गंभीर

बिजनौर। जत्थे के रूप में बरेली से चलकर गंगाजल लेने के लिए तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रहे तकरीबन 30 कांवड़ियों के दल में शामिल एक बाईक व स्कूटी पर सवार कांवड़ियों को तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी की टक्कर लगने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई। जख्मी हुए दो अन्य कांवड़ियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

शुक्रवार को बरेली से कांवड़ियों का एक दल बाईकों पर सवार होकर तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगाजल लेने के लिए जा रहा था। तकरीबन 30 कांवड़ियों का यह दल जब सवेरे के समय अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के आसिफाबाद चमन गांव के इलाके में पहुंचा तो सड़क पर तेज रफ्तार के साथ दौड़ते हुए आ रहे अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों के दल में शामिल एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

गाड़ी की टक्कर लगने के बाद बाइक एक स्कूटी के ऊपर जा गिरी, इस हादसे में स्कूटी एवं बाइक सवार चार कांवड़ियां घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए चारों कांवड़ियों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो कावड़ियों को मृत घोषित कर दिया है।

हादसे में मौत का निवाला बने कांवड़ियों के साथियों ने जब जनपद बरेली के थाना शेरगढ़ के गांव पनवडिया के रहने वाले शिवम पुत्र नरेंद्र एवं अखिलेश पुत्र ओमप्रकाश के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दी तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद घायल उत्कर्ष गंगवार पुत्र अहिवरुण कुमार तथा राम बहादुर पुत्र सोमपाल के परिजन अफजलगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं

Next Story
epmty
epmty
Top