दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार- चार मोबाइल जब्त
अलवर। राजस्थान में अलवर के एन ई बी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ककराली गांव के दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया, जो आपस में चचेरे भाई हैं।
पुलिस ने बताया कि आरिफ खान, वासिम खान मेव निवासी ककराली अलवर को गिरफ्तार किया है। उसे मुखबिर की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया से पकड़ा है। उनके पास से चार मोबाइल जब्त किये हैं। ये वॉट्सऐप से वीडियो कॉलिंग कर न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। इसके बाद वीडियो के नाम पर रकम ऐंठते थे।
पुलिस ने बताया कि ये गिरोह के रूप में काम करते थे। वीडियो कॉलिंग करते ही अश्लील तस्वीर जाती है। जब सामने वाला देखता है तो उसकी रिकॉडिंग करते हैं। उसके बाद उसे वॉट्सऐप पर कॉल कर रकम मांगते हैं। वरना वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं, जो एक बार इनको रकम दे देता है उससे बार-बार मांगते हैं। ऐसे अनेक शिकार बना चुके हैं।
वसीम कई साल से यही काम करता है। उसके पांच संतानें हैं। सेक्सटॉर्शन के अलावा पुलिस अधिकारियों के नाम से धमकी देकर वसूली करते हैं। किसी के पुलिस थाने में चल रहे मुकदमे का हवाला देकर ठगी कर लेते हैं।