बड़े एनकाउंटर में दो बदमाश ढेर- दोनों के सिर पर था एक एक लाख का इनाम

पलवल। लालवा गांव में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया है। एनकाउंटर में ढेर हुए दोनों बदमाशों के सिर पर एक लाख रुपए का इनाम था।
हरियाणा के पलवल के लालवा गांव में रविवार की देर रात हुई एक बड़ी मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में मारे गए नीरज और जोरावर पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था।
पुलिस के मुताबिक लालवा गांव में हुई मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से दनादन गोलियां चलाई गई। अंत में रेवाड़ी का रहने वाला नीरज और जोरावर नाम के बदमाश पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गए।
एक-एक लाख रुपए के दोनों इनामी बदमाशों के खिलाफ हत्या, लूट और डकैती जैसे कई संगीत मामले दर्ज थे। बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में की इंचार्ज की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोलियां लगी है।
पुलिस के हाथों ढेर हुए दोनों बदमाशों पर सरपंचों पर फायरिंग करने का आरोप भी है। पुलिस के मुताबिक बदमाश दोबारा सरपंचों की हत्या करने की तैयारी में थे।