20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी दो गाय में से चली गई एक की जान- दूसरी को...

20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी दो गाय में से चली गई एक की जान- दूसरी को...

मेरठ। सड़क पर विचरण करते हुए घूम रही दो गाय अचानक से 20 फीट गहरे गड्ढे में जाकर गिर गई। गोरक्षों ने मौके पर पहुंचकर खुद की खुद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए क्रेन की सहायता से तकरीबन 1 घंटे के प्रयासों के बाद एक गाय को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि दूसरी की गड्ढे के भीतर की मौत हो गई है।

रविवार को महानगर के सदर थाना क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड स्थित एमईएसकॉलोनी के भीतर लोगों ने 20 फीट गहरे गड्ढे में दो गाय पड़ी हुई देखी, जिनमें से एक गाय की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरी अधमरी अवस्था में अपने जीवन की अंतिम सांसें गिन रही थी।

मामले की जानकारी मिलते गौ रक्षक योगेश ठाकुर, रजत वालिया, सौरभ यादव, रोहित धानक, अमन राजपूत, केशव, मिलन एवं ऋतिक आदि युवक मौके पर पहुंच गए और खुद ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना शुरु कर दिया।

इसी दौरान सदर थाने के इंस्पेक्टर भी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर मंगाई गई क्रेन की सहायता से तकरीबन 1 घंटे के प्रयासों के बाद गड्ढे में गिरी गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद जब गाय को रोटियां खिलाई गई तो थोड़ी देर बाद उसकी हालत ठीक हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। दूसरी गाय को क्रेन की सहायता से निकाल कर नजदीक में ही दफना दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top