बागेश्वर में गौशाला मलबे की चपेट में आने से दो मवेशी जमींदोज

बागेश्वर में गौशाला मलबे की चपेट में आने से दो मवेशी जमींदोज

नैनीताल। उत्तराखंड में बरसात के चलते बागेश्वर के कपकोट में एक गौशाला मलबे की चपेट में आ गयी जिससे कुछ मवेशी जमीदोंज हो गये जबकि बागेश्वर और नैनीताल जिले में कुल 20 मोटर मार्ग बंद हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के लाहर गांव में बीती रात को भारी बरसात के चलते पहाड़ी से मलबा आने से भागी चंद्र सिंह की गौशाला मलबे की चपेट में आ गयी जिससे दो मवेशी दब गये।

राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) और प्रशासन की एक टीम को मौके पर भेजा गया लेकिन भारी मलबा के चलते मवेशियों का पता नहीं चल पाया। दूसरी ओर बागेश्वर और नैनीताल जिले में 20 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं।

जिला प्रशासन की ओर से सभी मोटर मार्ग को खोलने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। प्रभावित परिवार को किशन सिंह एवं पुष्कर सिंह के मकान में शिफ्ट कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top