बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में लगी आग- जिंदा जला क्लीनर हुआ खाक

सिंगरौली। बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में लगी आग में एक बस में सो रहा क्लीनर जिंदा जलकर मौत का निवाला बन गया है। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बसों में लगी आग पर काबू पाया है, लेकिन जब तक आज बुझी उस वक्त तक दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी।
मंगलवार को ट्रैफिक थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया है कि सोमवार एवं मंगलवार की दरमियानी रात सिंगरौली बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी कि उसमें से उठ नहीं आग की लपटे एवं धुएं के बादल दूर से ही दिखाई दे रहे थे।
विजय ट्रेवल्स की बस में लगी आग में सिद्दीकी बस सर्विस की गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया जिस समय यह हादसा हुआ उसे वक्त विजय ट्रेवल्स की बस में ड्राइवर जाहिद खान के अलावा कंडक्टर कहां की पटेल और क्लीनर हरीश सो रहे थे कंडक्टर कहां की बस में आगे ड्राइवर जाहिद पीछे की तरफ और क्लीनर हरीश बीच वाली सीट पर सो रहा था आधी रात के बाद जब काशी की आंख खुली तो उसने बस में आग लगी हुई देखी वह घबराकर उठ और बाहर निकालने के लिए सो रहे जाहिद एवं हरीश को आवाज़ लगाई इस दौरान काशी आगे वाले गेट से जबकि जाहिद पीछे वाले गेट से बाहर आ गया लेकिन हरीश को बाहर निकलने का समय नहीं मिल पाया जिससे उसकी बस में ही जिंदा जलकर मौत हो गई सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आज पर पानी बरसते हुए गंगटोक की मशक्कत के बाद काबू पाया पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के वार्डरोब नगर के रहने वाले 24 वर्षीय हरीश का शव बरामद कर लिया है।