गायों की वजह से फ्लाईओवर पर दो बसों की टक्कर- दो की मौत, दर्जनों घायल

गायों की वजह से फ्लाईओवर पर दो बसों की टक्कर- दो की मौत, दर्जनों घायल

जयपुर। ओवर ब्रिज के ऊपर सड़क पर बैठी गायों को बचाने के लिए जैसे ही चालक ने बस की लाइन चेंज की, वैसे ही पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार बस ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर पलटी बस के नीचे दबे दो लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए दर्जन भर से भी अधिक लोगों में आठ लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। क्रेन की सहायता से बस के नीचे दबे व्यक्ति की लाश निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी है।।

मंगलवार को नेशनल हाईवे 27 पर बारां होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रही बस जिस समय आमापुरा ओवर ब्रिज पर पहुंची, उसी समय फ्लाईओवर पर बैठी गाय को बचाने के लिए बस चालक ने अपनी लाइन चेंज कर दी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरती हुई आ रही बस की आगे लाइन चेंज करने वाली बस के साथ टक्कर हो गई।

टक्कर लगते ही आगे चल रही बस सड़क पर पलट गई। इस हादसे में चचुवा निवासी 34 वर्षीय मुकेश प्रजापति और टोंक निवासी 30 वर्ष से नरेश की मौत हो गई है। शवों को बस के नीचे निकालने के लिए पुलिस को क्रेन की सहायता लेनी पड़ी।

हादसे में जख्मी हुए 12 से अधिक लोगों में से 8 की हालत गंभीर होना बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top