बंटवारे के दौरान हुए अलग दो भाई 74 साल बाद में मिले- हुए भावुक
नई दिल्ली। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है दुनिया के किसी भी कोने से किसी से भी सम्पर्क कर सकते हैं। एक ऐसा मामला सामने आया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से 74 साल पहले पिछडे दो भाईयों को मिला दिया है। 1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे और बंटवारे के दौरान उनके बडे भाई हबीब भारत में रह गये थे।
At Kartarpur corridor, two elderly brothers across the Punjab border were reunited after 74 years. The two brothers had lost each other at the time of partition pic.twitter.com/pWBkKx18yv
— Saleem Ahmed (@thesaleem_ahmed) January 12, 2022
दो भाईयों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई 1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो वह बिछड गये थे। सिद्दीक अब पाकिस्तान के फैसलाबाद तो हबीब इंडिया के पंजाब मेें रहते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से हबीब के परिवार ने उनके बिछडे भाई का पता लगाया और फिर जब सिखों के पावन तीर्थ स्थल करतापुर कॉरिडोर को ओपन किया गया तो दोनों को मिलवाने की तैयारी की गई। जब दोनों को आपस में मिलवाया गया तो वह दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगे। इस दौरान वहां मौजूदा लोग उन्हें देख रहे थे। इसी बीच हबीब ने अपने भाई को बताया कि उसने शादी नहीं कि और अपने माता की सेवा में पूरी जिंदगी गुजार दी।