पूजा करने जा रहे दो भाइयों की गोलियों से भूनकर हत्या

पूजा करने जा रहे दो भाइयों की गोलियों से भूनकर हत्या

सहारनपुर। खेत पर स्थित पूर्वजों के समाधि स्थल पर पूजा करने के लिए जा रहे दो सगे भाइयों की गोलियों से भूनकर बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई है। दिन निकलते ही दो सगे भाइयों की हत्या किए जाने की वारदात से लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एसएसपी आकाश तोमर ने कहा है कि मामले को लेकर कई अहम सुराग मिले है,ं जिस पर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बृहस्पतिवार को गंगोह थाना क्षेत्र के गांव मैनपुरा निवासी लीलू भगत और किन्नू भगत जी अपने खेत पर स्थित पूर्वजों के समाधि स्थल पर रोजाना की तरह पूजा अर्चना करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दोनों भाइयों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घने जंगल में किए गए इस दौहरे हत्याकांड की जानकारी उस समय मिली, जब दोनों भाई काफी समय बाद तक भी वापस घर नहीं लौटे। चिंतित हुए परिजन दोनों को ढूंढते हुए खेत की तरफ निकले, जैसे ही वह समाधि स्थल के पास पहुंचे तो वहां पर लीलू भगत का लहूलुहान हुआ शव पड़ा हुआ था, जबकि छोटे भाई किन्नू भगत जी का शव भी समाधि स्थल से कुछ दूर स्थित खेत में पड़ा हुआ मिला। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही थाना गंगो पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। एसएसपी आकाश तोमर के मुताबिक दोनों की हत्या में झाड़-फूंक का मामला माना जा रहा है। दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या की गई है। एक भाई के सीने पर गोली लगने का निशान मिला है और दूसरे की पीठ पर। पुलिस का मानना है कि बदमाशों द्वारा पहले लीलू भगत को गोली मारने के बाद किन्नू ने वहां से भागने का प्रयास किया होगा, जिसके चलते हमलावरों ने उसकी पीठ पर गोली मार दी। एसएसपी ने कहा है कि मामले को लेकर कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Next Story
epmty
epmty
Top