रेलवे में नौकरी का झांसा देकर वसूली करने के मामले में दो गिरफ्तार

रेलवे में नौकरी का झांसा देकर वसूली करने के मामले में दो गिरफ्तार

दुमका। झारखंड के दुमका जिले में रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी दिलाने वाले ठग गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दुमका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा ने शनिवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खैरवार को दुमका के मिनी बस स्टैंड के पास रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों से वसूली किये जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गयी। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम द्वारा भारती टुडू नाम की महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के क्रम में हिरासत में ली गयी महिला ने स्वीकार किया कि वह संतालपरगना के अलग अलग क्षेत्रों में रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी लगाने के नाम पर हजार हजार रुपए वसूलती है और बिंदापाथर थाना क्षेत्र के पुतलिया गांव के मंटु कोल के पास जमा करती है।

मुस्तफा ने बताया कि पुलिस ने दुमका के मिनी बस स्टैंड में छापामारी कर गिरफ्तार महिला के पास से नकद तीन हजार रुपए बरामद कर रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी दिलाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामकांदर गांव की रहने वाली ज्योतिका हांसदा के लिखित आवेदन पर भारतीय दंड विधान की धारा 406, 420 और 34 के तहत दुमका नगर थाना में कांड संख्या 221/2023 दर्ज कर मामले सघन छानबीन की जा रही है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top