कठुआ अटैक में आतंकियों के दो मददगार किये गिरफ्तार- खाने पीने की...

कठुआ अटैक में आतंकियों के दो मददगार किये गिरफ्तार- खाने पीने की...

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कठुआ में सेना पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में मददगार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए दोनों मददगार आतंकियों को खाने-पीने की चीजों के साथ वाईफाई उपलब्ध कराते थे। जिससे आतंकवादी सीमा पर बैठे अपने आकाओं से बातचीत कर सके।

बृहस्पतिवार को मिलिट्री द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कठुआ में सेना पर हुए हमले में शामिल आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के जैश ए मोहम्मद से जुड़े होने की आशंका है।

जम्मू कश्मीर में इसी महीने की 8 जुलाई को कठुआ जनपद में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में जूनियर कमिश्नर ऑफिसर समेत पांच जवान बलिदान हो गए थे।

गिरफ्तार किए गए दोनों मददगारों के जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए होने की आशंका है। अभी तक की गई पूछताछ में पता चला है कि अरेस्ट किए गए दोनों मददगार घाटी में अपनी मौजूदगी रखने वाले आतंकवादियों को खाने पीने की चीजों के साथ उन्हें वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराते थे, जिससे यह आतंकवादी सीमा पर पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स से बातचीत कर सके।

पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि जहां से आतंकवादियों के इन दोनों मददगारों को गिरफ्तार किया गया है, उसे इलाके में रहने वाले स्थानीय लोग आतंकियों की मदद करते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top