नहीं लगेगी मंगलवार की पैंठ- लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा

नहीं लगेगी मंगलवार की पैंठ- लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा

मुजफ्फरनगर। प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय के नुमाइश ग्राउंड में लगने वाली पैंठ इस बार प्रतिबंधित रहेगी। अगले मंगलवार को भी पैंठ बाजार नहीं सजाया जा सकेगा। मंगलवार को लगने वाले पैंठ बाजार पर प्रतिबंध लगने से अब लोगों को जाम से भी छुटकारा मिलेगा।

सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने एक परिपत्र जारी करते हुए अवगत कराया है कि 4 जुलाई से श्रावण मास के शुभारंभ के साथ ही कांवड़ यात्रा 2023 का भी आगाज हो रहा है। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर श्रद्धालु अपनी कांवडों में पवित्र गंगाजल लेकर जनपद से गुजरने भी लगे हैं।


कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसे मद्देनजर रखते हुए आगामी 4 जुलाई एवं 11 जुलाई को जिला मुख्यालय के जीटी रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड में लगने वाली मंगल पैंठों पर प्रतिबंध लगाया गया है।


सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा है कि 4 जुलाई और 11 जुलाई को नुमाइश ग्राउंड पर मंगल बाजार नहीं लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा है कि मंगल बाजार में पहुंचकर सामान सजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय के जीटी रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड में पैंठ बाजार लगाया जाता है। बाजार में खरीदारों की भीड़ पहुंचने की वजह से बाहर सड़क पर हर समय जाम लगा रहता है। कांवड़ यात्रा-2023 के मद्देनजर पैंठ बाजार पर लगाए गए प्रतिबंध के चलते अब दो मंगलवार लोगों को भी बाहर पुराने हाईवे पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिला रहेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top