माहौल बिगाड़ने की कोशिश- बाइक सवार युवकों ने की दुकानों में..
पानीपत। विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान नूंह में हुई हिंसा के बाद अब पानीपत में शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। बाइकों पर सवार होकर निकले दर्जन भर से अधिक नकाबपोश युवकों ने वर्ग विशेष के लोगों को निशाना बनाते हुए लाठी डंडों से झुग्गी झोपड़ियों समेत दुकानों में तोड़फोड़ की है। दहशत फैलाने के बाद सभी युवक हाथों में लाठी डंडे लहराते हुए मौके से फरार हो गए हैं। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
रविवार को पानीपत में एक बार फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हुए दर्जनभर से अधिक बाइकों पर सवार होकर निकले नकाबपोश युवकों ने वर्ग विशेष के लोगों पर हमला किया है। झुग्गी झोपड़ियों समेत दुकानों पर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ करने के बाद सभी युवक हाथों में लाठी डंडे लहराते हुए इलाके में दहशत फैलाने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही डीएसपी एवं एसएचओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। इलाके में बने तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के संबंध में चांदनी बाग थाना पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए है। इन मुकदमों में 25 अज्ञात युवकों पर लूटपाट, जान से मारने की धमकी देने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने समेत कई अन्य धाराएं शामिल है।