टक्कर के बाद ट्रक ट्रेलर में लगी आग- ड्राइवर झुलसे- सड़क पर जाम

टक्कर के बाद ट्रक ट्रेलर में लगी आग- ड्राइवर झुलसे- सड़क पर जाम

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आए ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद ट्रक एवं ट्रेलर में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर ट्रक एवं ट्रेलर के ड्राइवर झुलस गए हैं। जिन्हे इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को ट्रक संख्या यूपी 51, एंटी 4675 सोनभद्र से मोरंम बालू लादकर गोरखपुर जा रहा था। जंसा थाना क्षेत्र के बरहमपुर ओवरब्रिज के समीप पहुंचते उस का पिछला टायर फट गया। ड्राइवर बृजेश अपने कंडक्टर के साथ मुख्य लेन पर ही सड़क किनारे ट्रक को खड़ा कर उसका टायर बदल रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार के साथ आ रहे बालू लदे ट्रेलर ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रक का डीजल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई। ट्रक में लगी आग ने ट्रेलर को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे ट्रक एवं ट्रेलर के ड्राइवर आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए हैं।


आसपास के लोगों ने भागदौड़ करते हुए किसी तरह ट्रक एवं ट्रेलर के भीतर फंसे चालको को बाहर निकाला और उनके बदन में लगी आग बुझाई। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस में आग में झुलसे दोनों चालको को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। फायरकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक एवं ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझी उस समय तक ट्रक एवं ट्रेलर बुरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो चुके थे। सड़क पर ट्रक और ट्रेलर में लगी आग की वजह से यातायात अवरुद्ध हो गया। लोग जान जाने के डर से जहां के तहां खड़े हो गए।

Next Story
epmty
epmty
Top