सड़क पर दौड़ता ट्रक बना आग का गोला- जलकर हुआ राख

सड़क पर दौड़ता ट्रक बना आग का गोला- जलकर हुआ राख

हापुड़। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा ट्रक अचानक से आग का गोला बन गया। चालक ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। जब तक ट्रक में लगी आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए जाते उससे पहले ही आग का गोला बना ट्रक जलकर पूरी तरह से राख हो चुका था।

मंगलवार को जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गुलावठी- मसूरी रोड से होता हुआ जा रहा ट्रक देहरा गांव के पास पहुंचते ही अचानक से आग के गोले में तब्दील हो गया। ट्रक में आग लगी देखकर चालक ने तुरंत उसे रोककर किसी तरह से बाहर कूदते हुए अपनी जान बचाई। ट्रक में लगी आग को देखकर जब तक राहगीर मौके पर पहुंचते हुए ट्रक में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते, उससे पहले ही ट्रक धूं-धूं करके जलने लगा। आग की विकरालता को देखते हुए इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक में लगी आग के ऊपर पानी बरसाते हुए उस पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। ट्रक में आग किन कारणों से लगी है इसका अभी ठीक-ठाक पता नहीं चल पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि सड़क के ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों की चपेट में ट्रक आ गया था, जिसके चलते उसमें भयंकर आग लग गई और वह देखते ही देखते जलकर राख हो गया।

Next Story
epmty
epmty
Top