हाईवे पर LPG लदे ट्रक में आग- घर छोड़कर भागे लोग- धमाकों से दहला...

हाईवे पर LPG लदे ट्रक में आग- घर छोड़कर भागे लोग- धमाकों से दहला...

मुरादाबाद। हाईवे पर फर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा एलपीजी सिलेंडरों से लदा ट्रक आग का गोला बन गया। इससे पूरा इलाका फटे सिलेंडरों के धमाकों से दहल उठा। धमाकों की दहशत में आए लोग अपने घर मकान और दुकान छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। आग लगे ट्रक में लदे सिलेंडर फटते हुए आसमान में उछलकर दूर तक जाकर गिरे।

शनिवार की दोपहर मुरादाबाद में काशीपुरा हाईवे से होता हुआ जा रहा एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में थाना डिलारी क्षेत्र के गांव सिढावली के निकट आग लग गई। ट्रक में निकली चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते पूरे ट्रक को अपनी लपटों के घेरे में ले लिया।

इससे पहले कि ड्राइवर और कंडक्टर आग बुझाने की बाबत कुछ उपाय कर पातें, उससे पहले ही सिलेंडरों में ब्लास्ट होने शुरू हो गए। हाईवे पर जल रहे ट्रक में फट रहे सिलेंडर के धमाकों की आवाज को सुनकर भारी दहशत में आए आसपास के लोग अपने घर, दुकान और मकान को छोड़कर भागते हुए दूर जाकर खड़े हो गए। हालात ऐसे हुए कि कई किलोमीटर दूर तक सिलेंडरों के फटने की आवाज और उनके आसमान में उछल कर गिरने का नजारा दिखाई देने लगा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने हाइवे पर दोनों दिशाओं में तकरीबन 4 किलोमीटर पहले ही यातायात को रोक दिया। सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग और फटे सिलेंडर की दहशत से पूरे सिढावली गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। कुछ लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए हैं तो कुछ लोगों ने खुद को घरों के भीतर कैद कर लिया है। फिलहाल पुलिस को किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top