हाईवे पर PCC चीफ की कार में ट्रक ने मारी टक्कर- गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की गाड़ी में सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कांग्रेस अध्यक्ष की गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष सुरक्षित होना बताए गए हैं। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी अपनी गाड़ी में सवार होकर शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजधानी भोपाल आ रहे थे।
जिस समय उनकी गाड़ी भोपाल- इंदौर राजमार्ग पर फंदा टोल प्लाजा के पास पहुंची तो इसी दौरान पीछे से फर्राटा भरते हुए आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही कांग्रेस अध्यक्ष की गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में जीतू पटवारी को पूरी तरह से सुरक्षित होना बताया जा रहा है।