गंग नहर पटरी पर ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर- एक युवक की मौत, दो गंभीर
मेरठ। चौधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए दो युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की वजह से गंग नहर पटरी पर जाम लग गया है।
बृहस्पतिवार को सरधना थाना क्षेत्र के गांव मानपुरी के पास चौधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर हुए बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए मुरादनगर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी।
ट्रक की टक्कर लगते ही बाइक से उछल कर सड़क पर गिरे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल घायल हुए युवकों को उठाकर नजदीकी अस्पताल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिए गए।
घटना के बाद गंग नहर पटरी पर यातायात बाधित हो गया, जिसे पुलिस सुचारु करने में लगी हुई है। पुलिस दुर्घटना में शामिल तीनों युवकों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से इस तरह के हादसे होते रहते हैं।