ट्रक ने साइकिल सवार मजदूरों को कुचला,मौके पर हुई मौत
पटना। बिहार के पटना से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां राह चलते साइकिल सवार मजदूर को ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया। जिसके चलते साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मामला पटना के फुलवारी शरीफ मार्ग शहीद भगत सिंह चौक से एम्स जाने वाली रोड का है।
सड़क किनारे खड़े ऑटो वाले सवारी बैठाने के चक्कर में भीड़ इकट्ठा कर देते हैं। उसी दौरान बुजुर्ग मजदूर साईकिल पर जा रहे थे, तभी अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने बुजुर्ग को बुरी तरह कुचल दिया। जिसके कारण उनकी मौके पर मौत हो गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक ड्राइवर को एम्स रोड से पकड़े जाने की सूचना मिली है।
मृतक की पहचान पटना के बेउर थाना अंतर्गत हसनपुरा मखदुमपुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय टुनटुन राय के रूप में की गई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार वालों के बीच मातम छा गया।
पुलिस की जांच में पता चला है कि मजदूर साइकल से फुलवारी शरीफ के पास पुट्टी बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था और ठेले और ऑटो वालों के चक्कर मैं ट्रक ने कुचल दिया मृतक की जानकारी उसी के साथ काम करने वाले दूसरे मजदूर ने दी है। घटना पर मौजूद मजदूर ने बताया कि टुनटुन राय पुट्टी फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहा था।
बता दे, कि शहीद भगत सिंह चौक पर ऑटो में सवारी बैठाने के चक्कर में सड़क पर बुरी तरह भीड़ जमा रहती है जिसके चलते छोटे वाहन वालों को जान का खतरा भी रहता है और इस चौक से जान आफत में डालकर यहां से गुजरना पड़ता है। यहां जाम की स्थिति 24 घंटे में बनी रहती है। हालांकि, यहां ट्रैफिक पुलिस चेक पोस्ट भी बना हुआ है। जहां कई पुलिसकर्मी हर वक्त मौजूद रहते, इसके बावजूद भी बुरी तरीके से ऑटो खड़ा करने पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती। जिसके चलते सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है और आए कोई ना कोई सड़क दुर्घटना भी घटती है।