कांवड़ियों के डीजे लदे ट्रैक्टर में ट्रक की टक्कर- 3 लोगों की मौत- कई..

कांवड़ियों के डीजे लदे ट्रैक्टर में ट्रक की टक्कर- 3 लोगों की मौत- कई..

खतौली। दिन निकलते ही एनएच-58 हाईवे पर हुए बड़े हादसे में डीजे के साथ हरिद्वार में कांवड़ लेने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्राली में टक्कर लगते ही डीजे चकनाचूर हो गया और उसमें बैठे तीन लोगों की मौत हो गई। घायल हुए आधा दर्जन से भी अधिक लोगों को तुरत फुरत में ले जाकर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सोमवार को गुरू पूर्णिमा के मौके पर एक बार फिर से मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर देवराना होटल के सामने हुए हादसे में तीर्थ नगरी हरिद्वार से कांवड़ उठाने के लिए जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।


पड़ोसी जनपद मेरठ से डीजे लदे ट्रैक्टर ट्रॉले में सवार होकर हरिद्वार जा रहे श्रद्धालु जब रात 2.00 बजे मेरठ से चलकर सवेरे के समय मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाइवे-58 स्थित देवराना होटल के सामने पहुंचे तो उसी समय पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी ट्रैक्टर ट्रॉले में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्राले में सवार मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव निवाड़ी के रहने वाले रोहित, खतौली थाना क्षेत्र के गांव पमनावली निवासी अजय तथा मेरठ के लाल कुर्ती के रहने वाले अनमोल की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई।

इस हादसे में घायल हुए आधा दर्जन से भी अधिक लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से तुरंत बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती कराया गया है। हाईवे पर हादसा होने से जाम के हालात पैदा होने लगे, लेकिन मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए खड़े ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्राली को वहां से हटवा कर दूर ले जाकर खड़ा कराया।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन रविवार को भी मंसूरपुर थानाक्षेत्र के हाईवे पर एटूजेड शो रूम के समीप हुए हादसे में दो किशोरों की जान चली गई थी। दोनों किशोर जिला मुख्यालय स्थित स्टील फैक्ट्री में काम करने के बाद बाईक पर सवार होकर वापिस लौट रहे थे। गौरतलब है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौटना आरंभ हो चुके हैं। यदि तत्परता दिखाते हुए हाईवे पर लगने वाले जाम को नियंत्रित करने की तरफ ध्यान नही दिया तो निश्चित रूप कोई और भी बडा हादसा हो सकता है।

epmty
epmty
Top