सवारियों से भरी बस की साइड ट्रक ने उड़ाई- दो सवारी की मौत- छह गंभीर
उन्नाव। सड़क पर फर्राटा भरते हुए बेलगाम रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने सवारियों से भरी बस को साइड से बुरी तरह चीर दिया, जिससे एक साइड उड़ी बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई है। घायल हुए आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
रविवार की दोपहर हुए हादसे में बांगरमऊ की तरफ से चलकर उन्नाव की तरफ आ रही प्राइवेट निजी बस में उस समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधे से टक्कर मार दी, जब सवारियों से भरी यह बस सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालदीपुर गांव के पास पहुंची थी।
टक्कर लगते ही बस का दांया हिस्सा पूरी तरह से फटकर अलग हो गया। इस दौरान साइड में सीट पर बैठे दो यात्रियों के सिर बैठे बैठे बाहर की तरफ लटक गए। जबकि आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद चालक साकालवंशी मार्ग से होते हुए मौके से भाग निकला। सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा नाकेबंदी करते हुए घायलों को उपचार के लिए सफीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
जहां से सभी को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों को अलर्ट मोड पर लाते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं।
इस हादसे में घायल और मृतक कौन है और कहां के रहने वाले हैं? अभी इस बाबत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है।