दो पत्नियों की किचकिच से परेशान पति ने फांसी लगाकर दी जान

आगरा। दो पत्नियों की वजह से घर में हर समय रहने वाली कलह से परेशान होकर पति ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। युवक के परिजन शव को अपने गांव में ले गए। अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खंदोली थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया है पोइया निवासी 45 वर्षीय श्रीकृष्ण ने दो शादियां कर रखी थी। पहली पत्नी उसके पैतृक गांव पोइया में ही रह रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि आए दिन घर में रहने वाले झगड़े के कारण श्री कृष्ण पिछले काफी समय से दूसरी पत्नी के साथ पास में ही जेके नगर में किराए का मकान लेकर रह रहा था। अलग होने के बाद भी आए दिन पति पत्नी के बीच गृह क्लेश रहता था। जिससे तंग आकर श्री कृष्ण ने फांसी का फंदा लगाकर कमरे में आत्महत्या कर ली। सवेरे परिजनों को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उनमें बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद गांव से जेके नगर पहुंचे परिजनों ने कमरे का दरवाजा लोहे का होने की वजह से दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया। परिजन ग्रामीणों के साथ श्री कृष्ण के शव को फांसी के फंदे से उतारकर अपने गांव पोइया में ले गए। इसी बीच किसी व्यक्ति ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। गांव में शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

