पति की हरकत से परेशान पत्नी ने किया ऐसा इलाज- होना पड़ा अस्पताल में..

पति की हरकत से परेशान पत्नी ने किया ऐसा इलाज- होना पड़ा अस्पताल में..

बहराइच। आए दिन शराब पीकर घर पहुंचते हुए बवाल मचाने और घर खर्च के लिए पैसा नहीं देने से परेशान हुई पत्नी ने डंडा उठाकर पति की ऐसी ठुकाई कर दी, जिससे उसका पैर टूट गया। घायल हुए पति को अब इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल मोतीपुर थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव में रहने वाला संजय कुमार पेंटरी का काम करके मजदूरी के रूप में जो भी पैसे हासिल होते थे, उनसे शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंच जाता था और वहां पर पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करता था।

नशेड़ी पति की आए दिन की इस करतूत से तंग आई पेंटर की पत्नी चंद्रावती ने अपने पति को सबक सिखाने की ठानी। रोजाना की तरह बृहस्पतिवार की देर रात भी जब नशेड़ी पति दारू के नशे में टल्ली होकर घर पहुंचा और चंद्रावती को देखते ही बवाल काटने लगा तो पत्नी ने लाठी उठाकर अपने नशेड़ी पति की खबर लेनी शुरू कर दी। लाठियों की मार से बेहाल हुए संजय का पैर टूट गया। चंद्रवती पति की अच्छी खासी ठुकाई पिटाई करने के बाद उसे लेकर सीएससी पहुंची। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बहराइच के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top