संजीव जीवा के मर्डर से परेशान मुख्तार की बैरक पर सुरक्षा का घेरा
लखनऊ। राजधानी के कैसरबाग कोर्ट में दिनदहाड़े अंजाम दी गई अपने करीबी शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के मर्डर की सूचना के बाद परेशान हुए मुख्तार अंसारी की बैरक के इर्द-गिर्द सुरक्षा का घेरा और अधिक कड़ा कर दिया गया है। मुख्तार अंसारी की अब अगली सभी पेशियां वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कराने की योजना बनाई जा रही है। राजधानी लखनऊ की कैसरबाग कोर्ट में बुधवार को दिनदहाड़े अंजाम दी गई गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या की घटना के बाद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी परेशान हुआ दिखाई दिया है। अपने करीबी शूटर संजीव महेश्वरी जीवा की हत्या की खबर मिलने के बाद गुमसुम हुए नजर आ रहे मुख्तार अंसारी की बैरक की अब और अधिक सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बताया जा रहा है कि संजीव महेश्वरी की हत्या की सूचना मिलने के बाद मुख्तार अंसारी जेल की तनहाई बैरक में काफी देर तक अपनी जाने की सुुरक्षा को लेकर अपने माथे पर हाथ रख कर बैठा रहा। बांदा मंडल कारागार में बंद पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की वैसे तो सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही काफी टाइट है लेकिन संजीव जीवा हत्याकांड के बाद अब मुख्तार अंसारी की बैरक की सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई है। जानकारी मिल रही है कि कारागार में पहुंचने वाले हर मुलाकाती पर नजदीकी नजर रखी जा रही है। पूरे जेल परिसर में कुल 48 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनमें से 20 सीसीटीवी कैमरे मुख्तार अंसारी की तनहाई बैरक पर निगरानी रखने के लिए लगाए गए हैं जो सीधे लखनऊ स्थित कमांड दफ्तर से जुड़े हुए हैं।