मीम्स एवं गानों से परेशान SDM ज्योति मौर्य पहुंची हाईकोर्ट- की यह मांग
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पीसीएस अफसर सोशल मीडिया पर हो रही हूटिंग से परेशान होकर अब हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गई है। दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए एसडीएम ज्योति मौर्य ने उनके खिलाफ बन रहे मीम्स, वीडियो एवं गानों समेत कई अन्य चीजों पर रोक लगाने की मांग उठाई है। बृहस्पतिवार को एसडीएम ज्योति मौर्य की इस याचिका पर सुनवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश की मौजूदा चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा है कि उनके निजी जीवन से जुड़ी किसी भी तरह की खबर ऑडियो, वीडियो एवं गाने सोशल मीडिया से हटाए जाएं।
उन्होंने अदालत से उनसे जुड़ी निजी खबरों को भी सोशल मीडिया एवं न्यूज़ चैनल पर नहीं चलाई जाने के निर्देश की मांग हाईकोर्ट से की है हालांकि यह पहली बार नहीं है जब चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
इससे पहले अगस्त महीने में भी पीसीएस अफसर की ओर से इसी तरह की एक याचिका दाखिल की जा चुकी है। जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर उनसे संबंधित पोस्ट को शेयर करने पर रोक लगाने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने वृहस्पतिवार को एसडीएम ज्योति मौर्य की याचिका पर सुनवाई करने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि एसडीएम ज्योति मौर्य पर उनके पति आलोक मौर्य ने बेवफाई करने के आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी पत्नी एक होमगार्ड कमांडेंट की प्रेमजाल में फंसकर उसे ठिकाने की योजना बना रही है। उनका कहना था कि पढ़ने लिखने के बाद पत्नी उसे धोखा दे रही है। फिलहाल दोनों के तलाक का मामला अदालत में पहुंच चुका है।