बीमारी से परेशान सेवानिवृत्त शिक्षक ने 11वीं मंजिल से कूदकर दी जान

बीमारी से परेशान सेवानिवृत्त शिक्षक ने 11वीं मंजिल से कूदकर दी जान

प्रयागराज। संगम नगरी में बीमारी से परेशान पूर्व शिक्षक ने सवेरे के समय 11वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पति को सामने मृत पड़ा देख पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की।

मंगलवार की सवेरे संगम नगरी प्रयागराज में रह रहे पूर्व शिक्षक ने बीमारी से परेशान होकर 11वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि राधेश्याम भारतीय ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी पत्नी उषा के साथ प्रयागराज आ गए थे। धूमनगंज स्थित पारस ग्रीन अपार्टमेंट में दोनों पति-पत्नी रह रहे थे। तकरीबन 15 दिन पहले ही दोनों पति-पत्नी इस अपार्टमेंट में आए थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सवेरे राधेश्याम फ्लैट से निकले और अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल पर जाकर नीचे छलांग लगा दी। ऊपर से नीचे गिरे सेवानिवृत्त के सिर के परखच्चे उड़ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे अपार्टमेंट में कोहराम मच गया। थोड़ी देर में जब उनकी पत्नी उषा देवी को इस घटना की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को पता चला कि मृतक सेवानिवृत्त शिक्षक का एक बेटा कौशांबी और दूसरा बेटा कहीं अन्य बाहर जगह जॉब करता है। पुलिस उनके बेटों के आने का इंतजार कर रही है। पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सेवानिवृत्त शिक्षक अपनी बीमारी से परेशान थे या अन्य किसी कारण से आहत होकर राधेश्याम ने आत्महत्या की है।

Next Story
epmty
epmty
Top