पत्नी के अत्याचारों से परेशान दरोगा के बेटे ने मौत को ऐसे लगाया गले

लखनऊ। पत्नी और ससुराल वालों के अत्याचारों से बुरी तरह परेशान हुए रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के बसंत कुंज में रहने वाले पुलिस से रिटायर दरोगा वीरेंद्र नाथ सिंह के 32 वर्षीय बेटे मंगल सिंह ने बीते दिन सुसाइड कर लिया है।

पुलिस ने बताया है कि राजधानी के अलीगंज में ऑटो पार्ट्स की दुकान करने वाले मंगल सिंह की शादी 3 साल पहले रस्तोगी नगर में रहने वाली अनुराधा सिंह उर्फ चंचल से हुई थी जो फिलहाल 25 दिन से अपने मायके में रह रही है।
बृहस्पतिवार को जिस समय मंगल सिंह के माता-पिता किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे तो उसे दौरान घर पर अकेला रह गए मंगल सिंह ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
शाम के समय जब माता-पिता वापस लौटकर घर पहुंचे तो मंगल सिंह बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। मंगल सिंह को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बीते दिन उसकी मौत हो गई है।
सुसाइड करने से पहले मंगल सिंह ने एक सुसाइड नोट लिखा था जो मोबाइल के नीचे बेड पर रखा मिला है। इसमें उसने अपनी अंतिम इच्छा जाहिर करते हुए अपनी मौत के लिए सास सुधा सिंह, ससुर हरक सिंह और दोनों साले आलोक एवं अविनाश सिंह को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।