बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं पर टूटी आफत- एक घायल, दो महिलाओं...

मथुरा। बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं पर आफत टूट पड़ी। एक तरफ भीड़ तो दूसरी तरफ बंदरों के हमले की वजह से श्रद्धालुओं की जान आफत में पड़ गई। एक श्रद्धालु के सिर के ऊपर गिरी ईट से वह लहूलुहान हो गया। भीड़ की वजह से दो महिला श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई।
वृंदावन के ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे एक श्रद्धालु के ऊपर इधर से उधर उछल कूद मचाते हुए घूम रहे बंदरों ने ईट गिरा दी, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।
इस दौरान दिल्ली के पंजाबी बाग की रहने वाली 50 वर्षीय कविता पत्नी जितेंद्र अरोरा अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन के लिए गई थी। तभी अचानक मंदिर के गेट नंबर 4 के समीप महिला की तबीयत बिगड़ गई। घबराहट होने के साथ ही जब वह बेहोश हो गई तो परिजनों ने उसे मुश्किल से संभाला और भीड़ के बीच से निकालकर मंदिर में तैनात डॉक्टरों के पास ले गए। प्राथमिक उपचार दिए जाने पर महिला को होश आ गया।
उधर वृंदावन की रहने वाली 70 वर्षीया ललिता पत्नी आत्माराम अपने परिजनों के साथ मंदिर में दर्शन पूजन को पहुंची थी। अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। बेहोश होने पर परिजन मंदिर के गेट नंबर पांच पर तैनात चिकित्सकों के पास ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को होश आया।