त्रिवेणी चीनी मिल ने मारा मैदान- पेराई सत्र शुरू- चिमनियों से निकला...

त्रिवेणी चीनी मिल ने मारा मैदान- पेराई सत्र शुरू- चिमनियों से निकला...

खतौली। विद्वान पंडित द्वारा कराए गए हवन पूजन के साथ ही त्रिवेणी शुगर मिल का वर्ष 2023- 24 का पैराई सत्र आरंभ हो गया है। शुगर मिल में पहले गन्ना लाने वाले किसानों को भी इस दौरान सम्मानित किया गया है।

शुक्रवार को खतौली स्थित दी त्रिवेणी इंजीनियरिंग शुगर यूनिट के चीनी मिल के नए पराई सत्र का शुभारंभ उपाध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए कराया है।


इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राजनीतिक एवं क्षेत्र के किसान भी मौजूद रहे। शुगर मिल की चेन में गन्ने डालकर नए पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। पैराई सत्र के दौरान मिल में पहले गन्ना लाने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया।


इससे पहले सवेरे के समय विद्वान पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ शुगर मिल के उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार के हाथों हवन पूजन कराया। इस दौरान मौके पर उपस्थित हुए लोगों ने हवन में आहुतियां देकर शुगर मिल के सफल पेराई सत्र की कामना की। मिल के शुभारंभ के दौरान उपाध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार ने सभी क्षेत्रीय किसानों से साफ सुथरा गन्ना लाने की अपील की।

इस मौके पर गन्ना सहकारी समिति के अध्यक्ष रहे ऋषिपाल भाटी, समाजसेवी रमेश भाटी, ग्राम भैंसी के पूर्व प्रधान सुनील कुमार, गन्ना समिति के अध्यक्ष ओमवीर, प्रभारी निरीक्षक खतौली एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top