संसद परिसर में तृणमूल सांसदों का प्रदर्शन- कृषि मंत्री को बताया दलाल

संसद परिसर में तृणमूल सांसदों का प्रदर्शन- कृषि मंत्री को बताया दलाल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन करने के दौरान कृषि मंत्री को दलाल की उपाधि से विभूषित कर डाला।

मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल को मनरेगा के लिए मिलने वाले फंड को रोकने का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को दलाल की उपाधि से विभूषित करते हुए कहा कि कृषि मंत्री बंगाल के लोगों के खिलाफ है, इसलिए वह गरीबों के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय कृषि मंत्री को अमीरों का दलाल बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के गरीबों के लिए उन्होंने काम नहीं किया, इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया गया और केंद्र में भेज दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top