तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन को आया हार्ट अटैक और फिर..

तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन को आया हार्ट अटैक और फिर..

कोलकाता। दिल का दौरा तृणमूल कांग्रेस के सीनियर विधायक नसीरुद्दीन अहमद की जान को लेकर चला गया है। तबीयत बिगड़ने की वजह से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए विधायक की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने विधायक के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है।

रविवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जनपद के कालीगंज विधानसभा सीट के तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद को शनिवार की देर रात तकरीबन 11:50 पर तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पलासी हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए विधायक कि रविवार की सवेरे मौत हो गई है।

लाल दा विधायक के नाम से इलाके में जाने पहचाने जाने वाले नसीरुद्दीन अहमद के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि नदिया के कालीगंज से विधायक एवं मेरे सहयोगी नसीरुद्दीन अहमद के आकस्मिक निधन से दुखी हूं।

Next Story
epmty
epmty
Top