खुदाई में मिला खजाना- मजदूर और ठेकेदार चांदी के सिक्के बांटकर फरार
लखनऊ। राजधानी के बाजार खाला इलाके में मकान की खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से मजदूरों को खजाना मिलने पर हलचल मच गई। भारी मात्रा में खुदाई के दौरान निकले सिक्कों को देखकर मजदूरों एवं ठेकेदार ने आपस में इन्हें बांट लिया और मौके से बोरिया बिस्तर समेटकर फरार हो गए। पुलिस ठेकेदार एवं मजदूरों की तलाश कर रही है।
दरअसल राजधानी लखनऊ के बाजार खाला स्थित भदेवा में टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे बन रहे मकान में बोरिंग करने के लिए खुदाई का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान खुदाई कर रहे मजदूरों को सिक्कों से भरा एक मटका मिला, जिसमें चांदी के सिक्के भरे देखकर उनकी नियत डांवाडोल हो गई।
हैरान और परेशान मजदूरों ने जब मामले की जानकारी ठेकेदार को दी तो ठेकेदार ने चुप रहने की हिदायत देते हुए मजदूरों के साथ मिलकर मटके में भरे मिले सिक्के आपस में बांट लिए और मौके से फरार हो गए। भगदड़ में कुछ सिक्के मौके पर ही गिर गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि चांदी के सिक्के लेकर भागे ठेकेदार विक्की के पास तकरीबन 200 से भी ज्यादा चांदी के सिक्के हैं।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल करने के लिए मौके पर पहुंची तो दोबारा से कराई गई खुदाई के दौरान पुलिस को भी वहां से कुछ सिक्के मिले। इस मामले को लेकर पुलिस सिक्के आपस में बांटकर फरार हुए ठेकेदार एवं मजदूरों की तलाश कर रही है। फिलहाल इस मामले को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने भी पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है और कोई भी कैमरे के सामने आकर बोलने को तैयार नहीं है।