नेपालियों से भरी ट्रैवलर खाई में पलटी- राजस्थान से चलकर जा रहे थे..

नेपालियों से भरी ट्रैवलर खाई में पलटी- राजस्थान से चलकर जा रहे थे..

सीतापुर। नेपाली नागरिकों को लेकर जा रही तेज रफ्तार ट्रैवलर अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे स्थित खाई में जाकर गिर गई। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।


रविवार को हुए एक बड़े हादसे में नेपाल के रहने वाले लोगों को राजस्थान से लेकर नेपाल जा रही तेज रफ्तार ट्रैवलर नेपालपुरी-लखीमपुर हरगांव मार्ग पर नानकारी के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खाई में जाकर पलट गई। हादसा होते ही मची यात्रियों की चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए ट्रैवलर में फंसे लोगों की सहायता करना शुरू कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हुए 14 लोगों को ट्रैवलर से निकालकर एंबुलेंस की मदद से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया। घायल हुए लोगों में महिलाएं भी शामिल थी।

अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों की हालत डॉक्टरों की ओर से अब खतरे से बाहर होना बताई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top