मेरठ मुजफ्फरनगर हाईवे का सफर हुआ महंगा- बढा 10 रुपए तक का बोझ

मेरठ। दिल्ली देहरादून एनएच- 58 का सफर एक बार फिर से महंगा हो गया है। सिवाया गांव के पास लगे वेस्टर्न u.p. टोल प्लाजा का संचालन करने वाली कंपनी की ओर से टोल टैक्स की दरों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है। मल्टी एक्सेल वाहन पर 10 रुपए तक की बढ़ोतरी किए जाने से हाईवे का सफर अब एक बार फिर से महंगा हो गया है।

दिल्ली से देहरादून आने जाने के लिए अब नेशनल हाईवे पर यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। जनपद मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के सिवाया गांव के पास स्थापित वेस्टर्न u.p. टोल प्लाजा पर टोल वसूली का जिम्मा थामने वाली कंपनी ने 1 जुलाई से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।
हालांकि इस बार लोकल एवं कार जीप के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। परंतु multi-axle वाहनों पर 10 रुपए तक का टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है। बस एवं ट्रक पर 5 रुपए टोल टैक्स के रूप में बढ़ाए गए हैं, जिसका सीधा असर रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले लोगों पर भी पड़ेगा। यह पहली बार है जब एनएचएआई की ओर से न्यूनतम टैक्स बढ़ाया गया है, इससे पहले हर बार टोल टैक्स की दरों में 15 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी की जाती थी। घोषित की गई यह दरें 1 जुलाई की रात 12:00 बजे से लागू कर दी जाएगी।