पत्नि के शव को गोद में लेकर किया 500 KM का सफर- किसी को नहीं लगी भनक

नई दिल्ली। अक्सर कभी-कभी ऐसी परिस्थिति हो जाती है कि इंसान चाहते हुए भी नहीं रो सकता। ऐसी ही एक घटना सामने आई। लुधियाना से इलाज कराकर आ रहे पत्नि का ट्रेन में ही निधन हो गया और उसके शव को गोद में लेकर पति 500 किलोमीटर का सफर तय कर चुका था लेकिन बाद किसी यात्री को भनक लग गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद औरंगाबाद का निवासी नवीन नामक व्यक्ति अपनी पत्नि का उपचार कराने के लिये लुधियाना ले गया था। इसके बाद वह बिहार आने के लिये वापस रेल में बैठ गये। इसी दौरान उसकी पत्नि की हालत बिगड़ गई और वहीं पर दम तोड़ दिया। पति को यह डर था कि अगर किसी को पता चल गया तो वहां मौजूदा लोग उसे ट्रेन से नीच उतार देंगे। इसी कारण के चलते उसने अपनी पत्नि की मौत की खबर किसी को पता नही चलने दी। युवक पत्नि का शव को गोद में लेकर तकरीबर 500 किलोमीटर का सफर कर चुका था। इसी बीच कुछ यात्रियों का शक हुआ तो किसी ने जीआरपी को सूचना दे दी, जिसके बाद शाहजहांपुर पहुंचने पर युवक और उसकी पत्नि को रेल से उतार लिया गया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।