ओवरलोड से हुए फॉल्ट से ट्रांसफार्मर में लगी आग- पानी को तरसे लोग

ओवरलोड से हुए फॉल्ट से ट्रांसफार्मर में लगी आग- पानी को तरसे लोग

मुजफ्फरनगर। आसमान से बरस रही आग बिजली विभाग पर भारी पड़ रही है। ओवरलोड होने की वजह से ट्रांसफार्मर फटने को तैयार हो रहे हैं। जानसठ रोड स्थित आवासीय कॉलोनी में हुए फाल्ट के बाद ट्रांसफार्मर में लगी आग से इलाके की बत्ती गुल हो गई। सवेरे तक भी ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने की वजह से कॉलोनी में रह रहे लोग पानी को तरस गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ट्रांसफार्मर में लगी आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया है।

शहर के नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित आवासीय कॉलोनी सुरेंद्रनगर इलाके में लगे ट्रांसफार्मर में ओवरलोडिंग की वजह से हुए फाल्ट के बाद आग लग गई।

देखते ही देखते ट्रांसफार्मर धूं धूं करके जलने लगा, जिसके फटने की आशंका से लोगों में दहशत पसर गई। ट्रांसफार्मर में आग लगने की वजह से पांच कॉलोनियों में अंधकार पसर गया। भीषण गर्मी के बीच बिजली गायब हो जाने से कॉलोनी में रह रहे लोगों में हाहाकार मच गया।

दमकल विभाग को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग बुझाने की गाड़ियों से पानी बरसाते हुए ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि 5 दिन पहले भी ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी, जिसके चलते बीती रात ट्रांसफार्मर में लगी आग की वजह से लोग अब पानी तक को तरस गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top