चली तबादला एक्सप्रेस- IAS के ट्रांसफर- इन जिलों के बदल दिए जिलाधिकारी

चली तबादला एक्सप्रेस- IAS के ट्रांसफर- इन जिलों के बदल दिए जिलाधिकारी

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अयोध्या के जिला अधिकारी को हटाने के साथ-साथ स्विमिंग पूल विवाद के बाद औरैया की जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से शनिवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत तकरीबन दर्जन पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। ट्रांसफर किए गए अफसरों में पांच जनपदों के जिला अधिकारी भी शामिल है। महंत राजू दास के साथ हुई हाट-टाक एवं अयोध्या में रामपथ के जमीन में धंसने के मामले के बाद चर्चा में आए अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार को अब दक्षिणांचल विद्युत निगम का डायरेक्टर बनाया गया है।


प्रतीक्षारत चल रही आईएएस अधिकारी निधि श्रीवास्तव अब जिला बदायूं की जिलाधिकारी नियुक्त की गई है। बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार का तबादला करते हुए अब उन्हें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज का सचिव बनाया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ की मुख्य कार्यपालक दिव्या मित्तल देवरिया के जिला अधिकारी पद पर नियुक्त की गई है। सोनभद्र के जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह को अब अयोध्या के जिला अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह को अब सोनभद्र का जिला अधिकारी बनाया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी की नियुक्ति औरैया के जिलाधिकारी के रूप में की गई है।

औरैया की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश को उनके पद से हटाकर प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग का निदेशक बनाया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव एवं अपर मुख्य कार्य पलक अधिकारी इन्वेस्ट प्रथमेश कुमार अब लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। राजस्व परिषद के न्यायिक सदस्य देवी शरण उपाध्याय को प्रतीक्षारत किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top