चली ट्रांसफर एक्सप्रेस- दर्जनभर आईएएस अफसर किए गए इधर से उधर

चली ट्रांसफर एक्सप्रेस- दर्जनभर आईएएस अफसर किए गए इधर से उधर

भोपाल। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत दर्जन पर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। एसीएस राजेश राजौरा को गृह विभाग से हटकर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में भेजा गया है।

मध्य प्रदेश शासन की ओर से सोमवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत 12 आईएएस अफसरों के तबादले करते हुए इन सभी को इधर से उधर भेजा गया है। राज्य के प्रमुख गृह सचिव डॉ राजेश राजौरा को 3 साल के बाद शासन ने नई जिम्मेदारी सौंपते हुए गृह विभाग से हटाकर उन्हें अब नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भेजा है।

संजय दुबे को अब गृह विभाग का नया प्रमुख सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक उज्जैन नगर निगम आयुक्त के पद से हटाए गए रोशन कुमार सिंह को अब शासन ने संचालक जनसंपर्क बनाया है।

जल संसाधन विभाग में प्रमुख सचिव का काम देख रहे मनीष सिंह को अब शासन वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। उधर पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में आईजी के पद का निर्वहन कर चुके अमित राठौर को शासन द्वारा अब कमर्शियल टैक्स विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

प्रमुख सचिव कमर्शियल टैक्स विभाग दीपाली रस्तोगी से यह जिम्मेदारी वापस लेते हुए अब उन्हें सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top