ट्राई का बड़ा फैसला- ट्रूकॉलर के बगैर दिखाई देगा कॉल करने वाले का नाम

ट्राई का बड़ा फैसला- ट्रूकॉलर के बगैर दिखाई देगा कॉल करने वाले का नाम

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत अब लोगों को अपने मोबाइल पर बिना ट्रूकॉलर के कॉल करने वाले का नाम दिखाई देगा। इसके लिए देश की दूर संचार कंपनियों द्वारा ट्रायल शुरू कर दिया गया है।

देश में मोबाइल सेवाओं का उपयोग करने वाले लोगों को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की ओर एक बड़ी सौगात दी गई है। जिसके अंतर्गत अब लोगों को अपने मोबाइल पर बगैर ट्रूकॉलर की सहायता के कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम फोन के स्क्रीन पर दिखाई देगा।

आमतौर पर देखा गया है कि अगर आपके मोबाईल में किसी का फोन नंबर सेव नहीं है और आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आती है तो सबसे पहले आपके दिमाग में यही सवाल आता है कि कॉल करने वाला कौन हो सकता है?

इसके लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को ट्रूकॉलर का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन साधारण मोबाइल फोन में यह सुविधा प्राप्त नहीं हो पाती है। परंतु अब भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की ओर से देश भर में टेलीकॉम कंपनियों को कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन लागू करने का आदेश दिया गया है, जिसके अंतर्गत अगर आपके मोबाइल फोन पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा कॉल की जाती है तो उसका नाम फोन की स्क्रीन पर दिखाई देगा।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की ओर से देश में दूर संचार सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को कॉलिंग नाम प्रेजेंटेशन फीचर रोल आउट करने का निर्देश दिया गया है। ट्राई की ओर से दिए गए इन आदेशों के बाद देश में मौजूद मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों द्वारा इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का कहना है कि अगर यह ट्रायल सफल होता है तो कॉलिंग नाम प्रेजेंटेशन फीचर पूरे देश में लागू किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top