बिपरजॉय से ट्रेनें रद्द- फ्लाइट कैंसिल- कई जिलों में भारी बारिश

बिपरजॉय से ट्रेनें रद्द- फ्लाइट कैंसिल- कई जिलों में भारी बारिश

नई दिल्ली। गुजरात से पलायन करने के बाद राजस्थान पहुंचे तूफान बिपरजॉय ने जमकर अपना कहर बरपाया है। बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जोधपुर, जालौर एवं नागौर में मेघा जमकर बरस रहे हैं। 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त करने में लगी हुई है। 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में बिपरजॉय का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है।


शनिवार को राजस्थान में तूफान भ्बिपरजॉय का असर खूब देखने को मिल रहा है। नागौर, जोधपुर, जालौर, उदयपुर, सिरोही और बाड़मेर में मूसलाधार बारिश होने से निचले इलाकों के अलावा कई शहरी क्षेत्रों में भारी जलभराव हो गया है।

50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं पेड़ पौधे और बिजली के खंभों को जमीन पर गिराने में लगी हुई है। हालात ऐसे हो चले हैं कि रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली दर्जनभर से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली फ्लाइट भी बिपरजॉय की वजह से कैंसिल करनी पड़ी है। पाकिस्तान के बॉर्डर से सटे हुए बाड़मेर के 5 गांव सेडवा, बाखासर, चौहटन, रामसर, धोरीमना के 5000 से भी ज्यादा लोगों को जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top