मंदिर के शिखर से टकराया ट्रेनी विमान- हुआ दुर्घटनाग्रस्त- पायलट की मौत

मंदिर के शिखर से टकराया ट्रेनी विमान- हुआ दुर्घटनाग्रस्त- पायलट की मौत

नई दिल्ली। आसमान में उड़ान भर रहा ट्रेनी विमान पहले एक पेड़ से टकराया इसके बाद मंदिर के शिखर से टकराने के बाद क्रैश हो गया है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भीतर मौजूद पायलट एवं ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पायलट की मौत हो गई है।

मध्य प्रदेश के रीवा में हुए एक हादसे के अंतर्गत ट्रेनी विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। राज्य के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में मंदिर के शिखर से टकराया ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। जिसके चलते विमान के भीतर मौजूद पायलट और ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घने कोहरे के कारण हुई दुर्घटना में घायल हुए दोनों पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराए गए पायलट की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मंदिर के शिखर से टकराकर क्रैश होने से पहले यह ट्रेनी विमान आम के एक पेड़ से टकराया था। प्रशिक्षु पायलट का संजय गांधी अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top