प्रशिक्षु पशुधन सहायक ने सर्जिकल ब्लेड से खुद का गला रेतकर की आत्महत्या
अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के भवानी तोप चैराहा स्थित बहुउद्देशीय पशु अस्पताल के एक प्रशिक्षु पशु धन सहायक (पशु मित्र) ने सर्जिकल ब्लेड से खुद का गला रेत कर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार पशु अस्पताल में कार्यरत पशुमित्र यूपेंद्र कश्यप निवासी बांदीपुरा बुर्जा ने कल देर शाम को सर्जिकल ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या कर ली। पशु अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी को इस घटना का सबसे पहले पता चला, जब वह बाथरूम में लाइट जली देखने पर लाइट बंद करने गया तो बाथरूम में उसे पशु मित्र यूपेंद्र कश्यप मिला जिसके गले से खून बह रहा था। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी और जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि उसका शव बाथरूम में पड़ा हुआ था और उसके गले पर कट के निशान थे।
पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में रखवाया। पुलिस ने बताया कि उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है इसमें किसी का लेना देना नहीं है।
इधर परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है और कहा है कि उपेंद्र कश्यप इतना बुजदिल नहीं था कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठाए। मृतक उपेंद्र कश्यप दो भाइयों में सबसे बड़ा है। मृतक युवक राजकीय पशु चिकित्सालय में पशु मित्र का प्रशिक्षण ले रहा था हालांकि इस अस्पताल में यह पहली घटना नहीं है, एक वर्ष पहले भी यहां के एक डॉक्टर एस शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी।