ट्रैक छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ी ट्रेन- यात्रियों ने भागकर बचाई जान
मथुरा। पिछले काफी समय से देश के भीतर चल रहा ट्रेन दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शंटिंग के लिये पटरी पर दौड़ रही ईएमयू ट्रेन अचानक से ट्रैक को छोड़कर प्लेटफार्म के ऊपर चढ़ गई। ट्रेन को प्लेटफार्म पर चढ़ते हुए देखकर यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए यात्री इधर से उधर भागने लगे। कुछ यात्रियों के बैग ट्रैक छोड़कर प्लेटफार्म पर चढी ट्रेन के नीचे आ गए हैं।
राजधानी दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन से चलकर मथुरा पहुंची ईएमयू शटल ट्रेन यात्रियों को उतारने के मंगलवार की देर रात शंटिंग करते हुए शकूर बस्ती जाने के लिए प्लेटफार्म पर लगाई जा रही थी। इसी दौरान ट्रैन की स्पीड अचानक से बढ़ गई और वह एंडिंग पॉइंट को तोड़ते हुए ट्रैक को छोड़कर प्लेटफार्म नंबर 2 के ऊपर चढ़ गई।
ट्रेन के प्लेटफार्म पर चढ़ते ही स्टेशन पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया। यात्री अपनी जान बचाने के लिए स्टेशन पर इधर-उधर भागने लगे। प्लेटफार्म पर मची अफरी तफरी और जान बचाने की आपाधापी के दौरान कुछ यात्रियों के बैग वहीं पर रह गए जो ट्रैक छोड़कर प्लेटफार्म पर चढी ट्रेन के नीचे आ गये।
तकरीबन 30 मीटर तक प्लेटफार्म को चकनाचूर करते हुए ट्रैन लाइट के एक पोल से टकराकर जब रुकी, कहीे जाकर मौके पर मौजूद लोगों की जान में जान आ सकी। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के अलावा रेलवे के अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए। तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।
हादसे के बाद रेलवे के अफसर ने बताया है कि ट्रेन की स्पीड निर्धारित गति से अधिक तेज हो गई थी, जिसकी वजह से ड्राइवर ट्रेन को कंट्रोल नहीं कर सका और वह ट्रैक को छोड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ गई।