स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर टकराई ट्रेन- शेल्टर हुआ क्षतिग्रस्त
चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई बीच स्टेशन पर रविवार की शाम एक उपनगरीय ईएमयू ट्रेन प्लेटफार्म से टकरा गयी हालांकि चालक बाल-बाल बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक खाली ईएमयू रेक शेड से प्लेटफार्म नंबर एक पर लाया जा रहा था। इसी दौरान तकनीकी गडबड़ी के कारण ट्रेन का ब्रेक फेल हो गया और ईंजन रेलवे ट्रेक पर बफर को शूट करते हुए प्लेटफार्म से टकरा गया। चूंकि रेक पूरी तरह खाली थी और उसमें कोई यात्री नहीं था, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन प्लेटफार्म का शेल्टर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के दौरान ट्रेन का चालक ईंजन से बाहर कूद गया, जिससे वह बच गया। घटना के कारणों के आकलन करने के लिए उचित स्तर पर जांच की जायेगी।
Next Story
epmty
epmty