फिर हुआ ट्रेन हादसा- ट्रैक पर पड़े पेड़ से टकराई ट्रेन- पायलट घायल

फिर हुआ ट्रेन हादसा- ट्रैक पर पड़े पेड़ से टकराई ट्रेन- पायलट घायल

नई दिल्ली। यात्रियों को लेकर जा रही पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पडे बरगद के पेड़ से जाकर टकरा गई। जिससे इंजन के पहिए ट्रैक से उतर गए हैं। इस हादसे में जख्मी हुए लोको पायलट को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

शुक्रवार को हुए हादसे में छत्तीसगढ़ के कांकेर जनपद में बालोद के दल्ली राजहरा से भानु प्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्ग एवं रायपुर तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन ट्रैक के किनारे पड़े बरगद के पेड़ से जाकर टकरा गई है। इस हादसे में जख्मी हुए पायलट पवन कुमार टंडन को ट्रीटमेंट के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि जिस समय पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार हुई उस वक्त रेलगाड़ी की ज्यादातर बोगियां खाली थी और ट्रेन में थोड़ी ही यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित होना बताया जा रहा है।

दल्ली राजहरा एवं अंतागढ़ के बीच भानु प्रतापपुर के मुल्ले कैंप के पास हुई इस ट्रेन दुर्घटना में रेलगाड़ी के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि पेड़ से हुई पैसेंजर ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन के दोनों पहिए ट्रैक से उतरकर जमीन में धंस गए हैं, जिसके चलते ट्रेन अभी ट्रैक पर ही फंसी हुई है।

epmty
epmty
Top