टैंकर से ट्रेलर की भिड़ंत- केबिन में लगी आग में चालक की जिंदा जलकर मौत
जोधपुर। हाईवे पर खड़े पौधों को उनका जीवन बचाने के लिए पानी पिला रहे टैंकर के साथ सीमेंट से लदे ट्रेलर की टक्कर हो गई। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। जिसमें ड्राइवर कि जिंदा जलकर मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाया है।
शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ से सीमेंट भरकर जोधपुर जा रहा ट्रेलर बिलाड़ा थाना क्षेत्र के पिचियाक के पास हाईवे पर खड़े पौधों को पानी दे रहे टैंकर से टकरा गया।
टैंकर के साथ भिड़ंत होते ही ट्रेलर का केबिन बुरी से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसी के भीतर फंसा रह गया। इस दौरान अचानक से केबिन में आग लग गई और उसके भीतर फंसा भी आग में धूं धूं करके जलने लगा, जिसके चलते ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई।
हाईवे पर ट्रेलर के धूं धूं करके जलते ही वाहनों की रफ्तार जहां की तहत थम गई। दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर विभाग को इस हद से से अवगत कराया। उस समय तक हाईवे पर बुरी तरह से जाम लग चुका था।
सूचना पाते ही फायरफाइटर व्यवस्था बनाते हुए अपनी गाड़ी को लेकर मौके पर पहुंचे और ट्रेलर में लगी आग पर पानी बरसाते हुए बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। इस दौरान पुलिस वाहनों को हाईवे से दूर ही रुकवाने में लगी रही। ट्रेलर के केबिन के भीतर जलकर मरे ड्राइवर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।