यातायात पुलिस ने स्पाइडरमैन का काटा हजारों का चालान- गाड़ी की बोनट...

यातायात पुलिस ने स्पाइडरमैन का काटा हजारों का चालान- गाड़ी की बोनट...

नई दिल्ली। बच्चों के साथ बड़ों के लिए एक अजूबा माने जाने वाले स्पाइडर-मैन की खबर लेते हुए दिल्ली की यातायात पुलिस ने उसका हजारों रुपए का चालान काटा है। गाड़ी की बोनट पर बैठने के बाद राजधानी की सड़कों पर चहल कदमी कर रहे स्पाइडर-मैन के खिलाफ चालान काटने की यह कार्यवाही की गई है।

दरअसल देश भर में युवाओं के भीतर बढ़ रहे REEL बनाने के चलन की चपेट में आया युवक स्पाइडर-मैन जैसे कपड़े पहनने के बाद अपनी गाड़ी के बोनट पर सवार हुआ। इस दौरान एक व्यक्ति स्पाइडर-मैन की इस सारी कारगुजरी का वीडियो बनाता हुआ सड़क पर चल रहा था।

जैसे ही दिल्ली की यातायात पुलिस को स्पाइडर-मैन के राजधानी की सड़कों पर घूमने की जानकारी मिली, वैसे ही एक्शन में आई यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्पाइडर-मैन को दबोच लिया और 26000 रुपए का चालान काटकर उसके हाथ में थमा दिया।

epmty
epmty
Top