सड़क पर उतरे व्यापारी-ताली व थाली बजाकर किया प्रदर्शन-कर्फ्यू का विरोध
लखनऊ। कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लाॅकडाउन की पाबंदियों को लेकर कारोबारियों ने प्रदर्शन किया और तालियां व थालियां बजाकर कोरोना कफ्र्यू के प्रति अपना विरोध जताया।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगाये गये राज्यव्यापी कोरोना कफ्र्यू की अवधि को 31 मई तक आगे बढ़ाए जाने के विरोध में एटा के कारोबारी सड़क पर उतर पड़े। व्यापारियों ने कोरोना कर्फ्यू के विरोध में ताली और थालियां बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने जुलूस निकालकर तालियां और थालियां बजाई और कहा कि सरकार बाजारों में कोरोना कर्फ्यू लगाते हुए शराब की दुकानें तो खुलवाकर अपना खजाना बढ़ा रही है। लेकिन वह व्यापारियों की दुकानों को बंद करवाकर उनके कारोबार आर्थिक व्यवस्था को चौपट करने में लगी हुई है।
एटा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल राठी ने कहा कि पहले सरकार ने हमारे से कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन लगाने के पक्ष में ताली और थाली बजवाई थी। आज व्यापारी आंशिक लाॅकडाउन को आगे बढ़ाने और दुकानों को बंद करवाने के विरोध में ताली और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य भर में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। जिसके चलते प्रदेशभर के सभी बाजार बंद हैं। शराब की दुकानों के अलावा कुछ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की सरकार द्वारा छूट दी गई है। इसके लिए भी समय निर्धारित किया गया है। जिसके चलते समय समाप्त होते ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी बंद करवा दी जाती हैं।