ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में समाई-17 लोग पानी में बहे- NDRF रिस्क में जुटी
नई दिल्ली। झमाझम बारिश के दौरान रपटें से होकर गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली पानी के तेज बहाव के सामने असहाय होते हुए नदी के भीतर जा गिरी। ट्रैक्टर ट्राली में सवार 17 लोग पानी में डूब गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए 10 लोगों को बचा लिया है।
सोमवार को गुजरात के मोरबी के धावना गांव में हुए एक बड़े हादसे में झमाझम बारिश के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली नदी के भीतर जा गिरी। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर दौड़े लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू एवं सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के साथ पानी में डूबे 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बाकी बचे सात लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम में रिस्क एवं सर्च ऑपरेशन चलाने में जुटी हुई है।
यह हादसा उस समय हुआ जब नदी के भीतर रपटें से होते हुए 17 लोगों से भारी यह ट्रैक्टर ट्रॉली नदी से गुजर रही थी। इसी दौरान आए तेज पानी के साथ ट्रैक्टर ट्राली भी अनियंत्रित होकर नदी के भीतर जा गिरी।