काल बनकर दौड रही ट्रैक्टर ट्रॉली ले उड़ी दो भाइयों की जान- मचा कोहराम
मुजफ्फरनगर। गंग नहर पटरी पर क्षमता से अधिक गन्ने की खोई लादकर दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली दो भाइयों के लिए काल बन गई। बाइक पर सवार होकर जा रहे दोनों युवा भाइयों को बेलगाम ट्रैक्टर ट्रॉली में अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घर के दो चिराग एक साथ बुझ जाने से परिवार में मरघटी सन्नाटा पसर गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दोनों भाइयों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलडा निवासी 20 वर्षीय आदेश पुत्र सतेंद्र अपने 22 वर्षीय भाई अमरदास के साथ तहेरी बहन के रिश्ते के लिए हरिद्वार जनपद के झबरेड़ा जाने के लिए घर से निकले थे। बाइक पर सवार होकर गंग नहर की पटरी से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहे दोनों भाई जैसे ही गांव से निकलकर कुछ दूर पहुंचे, उसी समय निरगाजनी झाल की ओर से क्षमता से अधिक गन्ने की खोई लादकर आ रही बेलगाम ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दोनों भाई सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक राहगीर दोनों को उठाकर अस्पताल भिजवाते, उससे पहले ही आदेश ने मौके पर दम तोड़ दिया। इसी बीच गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में अमरदास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सक के नहीं मिलने पर अमरदास को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर अमरदास को मृत घोषित कर दिया। दो भाइयों की अचानक से एक साथ मौत हो जाने से परिवार में मरघटी सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के बाद चालक अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों भाईयों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये है।